अररिया, दिसम्बर 2 -- भरगामा। निज संवाददाता रघुनाथपुर उत्तर पंचायत स्थित पचायत भवन का मंगलवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन एवं अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया । दोनों अधिकारियों ने पंचायत कार्यालय में संचालित सभी कार्यों, रजिस्टरों, रिकॉर्ड की स्थिति , सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभुकों से जुड़े दस्तावेजों को बारीकी से जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने कर्मियों से ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित कार्यो की प्रगति, योजनाओं को धरातल पर उतरने में आ रही समस्याओं और आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी ली। बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कर्मियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शिता के साथ लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। वही अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र ने कहा कि पंचायत स्तर पर समय पालन और कार्य संस्कृति...