किशनगंज, जुलाई 3 -- पोठिया, निज संवाददाता। विशेष गहन पुननिरीक्षण 2025 के तहत बीडीओ मो. आसिफ व सीओ मोहित राज ने बुधवार को नौकट्टा, पंचायत तथा कस्बाकलियागंज पंचायतों के अलग बूथों में पहुंच कर वोटरों को इकट्ठा कर जागरूक करते हुए बताया कि मतदाता सूची के पुननिरीक्षण को लेकर बीएलओ आपके घरों तक आकर प्रत्येक मतदाताओं को गणना प्रपत्र दो प्रति में सभी मतदाताओं को संबंधित बूथ के बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराई जायगी। दोनों प्रपत्र को आपके द्वारा भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को जमा देना है, गणना प्रपत्र के एक प्रति आपको वापस बीएलओ द्वारा मौके पर कर दी जाएगी। इस दौरान मतदाताओं को दोनो अधिकारियों ने प्रपत्र को कैसे भरा जाएगा,विस्तार से बताया गया। अधिकारियों ने इस कार्य के लिए सबों से सहयोग करने की भी अपील की। पोठिया सीओ मोहित राज ने बताया कि प्रत्येक द...