पाकुड़, दिसम्बर 6 -- महेशपुर, एक संवाददाता । प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्या‎लय ग्वालपाड़ा तथा प्राथमिक विद्यालय आमलागाछी का शुक्रवार को विद्या‎लय में सुविधाओं व समस्याओं की जानकारी को लेकर बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव तथा सीओ संजय कुमार सिंहा ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल भी उपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्लालपाड़ा में नामांकित कुल 123 छात्र-छात्राओं में 96 उपस्थित पाए गए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने बीडीओ एवं सीओ को दो शौचालय की, दो कक्ष रुम की मरम्मती तथा 50 फीट बाउंड्रीवाल की आवश्यकता के बारे में बताया। वहीं प्राथमिक विद्या‎लय आमलागाछी के निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने विद्यालय के लिए बाउंड्रीवाल की आवश्यकता के बारे में बताया। द्वय अधिकारियो...