भभुआ, मई 21 -- (पेज तीन) अधौरा। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग लड़की की शादी को बीडीओ कुंदन कुमार व थानाध्यक्ष निर्मण कुमार ने रोकवा दी। उसकी शादी 22 मई को होनी थी। वन टॉप की सूचना पर द्वय अधिकारियों ने जांच की। मामला सच होने पर उसके अभिभावक को बुलाया गया। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने अभिभावकों को समझाकर 18 वर्ष उम्र पूरी होने पर शादी कराने की सलाह दी गई, जिसे वह मान गए। पुलिस ने उसके गांव में चौकीदारी की ड्यूटी लगाई है, ताकि लड़की की शादी नहीं हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...