प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। बीडीओ मांडा श्रुति शर्मा को मांडा से चाका ब्लॉक भेज दिया गया है। उनके स्थान पर चाका में तैनात खंड विकास अधिकारी अनीस अहमद की तैनाती की गई है। सीडीओ हर्षिका सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। डीएम के अनुमोदन पर की गई कार्रवाई के क्रम में दोनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से नए तैनाती स्थल पर काम संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। ब्लॉक प्रमुख मांडा प्रगति सिंह ने अपने क्षेत्र की बीडीओ पर मनरेगा में 37 लाख रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगाया था। जिसमें भुगतान न करने के कारण अग्रिम सुविधा की मंशा का आरोप लगाया गया था। ब्लॉक प्रमुख का दावा है कि कार्रवाई इसी क्रम में हुई है। इस बारे में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि बीडीओ के पास दो जगह का चार्ज था, मांडा से कुछ शिकायत आई थी, जिसकी गहन जांच कराई ज...