गाजीपुर, जुलाई 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। ग्राम पंचायतों में गरीबो के लिए आवास देने की योजना संचालित की जा रही है। इन आवासों को देने के लिए सर्वे का सत्यापन किया जा रहा है। एक जुलाई तक के प्रगति की समीक्षा में विकास खण्ड देवकली, जखनियां, मनिहारी, मरदह, मुहम्मदाबाद, जमानियां, भदौरा व सैदपुर के प्रगति 63.92 प्रतिशत से भी कम है। वहीं सेल्फ सर्वे का सर्वेयर द्वारा वेरीफिकेशन नही कराया गया है। वहीं भदौरा की प्रगति धीमी होने पर पीडी राजेश यादव ने बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया गया है। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि विकास खण्ड अधिकारी सादात, जखनियां, मरदह, जमानियां, मनिहारी, सैदपुर, देवकली व मुहम्मदाबाद का वेतन रोकने के लिए पूर्व में निर्देशित किया गया है। अब भदौरा बीडीओ का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के लिए निर्द...