चक्रधरपुर, मई 30 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी ने प्रखंड के 20 पंचायत के सचिवों को शोकॉज किया है। उन्होंने बताया कि अबुआ आवास योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किये जाने के कारण उन्हें शोकॉज किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि अबुआ आवास निर्माण योजना में तेजी लायें। साथ ही जिन लाभुकों का आवास अधूरा पड़ा हुआ है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि तीन पंचायत गुलकेड़ा, सिमिदिरी तथा केंदो पंचायत में अच्छा काम हुआ है इसलिए वहां के पंचायत सचिव को शोकॉज नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...