सीवान, अगस्त 31 -- सिसवन। प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय में 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने के मामले में सीडीपीओ की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। बीडीओ राजेश कुमार ने सीडीपीओ से 24 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने की बात कही है। बीडीओ ने अपने पत्र में कहा है यदि समय अवधि के अंदर अपना जवाब नहीं देते हैं तो माना जाएगा कि आपको कुछ नहीं कहना है। इस मामले में सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच टीम भी गठित किया गया था। जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों पर जान बूझकर 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने का आरोप लगाया था। आरोप पर बीडीओ ने जांच करा स्पष्टीकरण मांगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...