मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने सिहाली माला गांव के ग्राम सचिवालय में चौपाल लगाई। इस बीच ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने के आदेश दिए। कुल चार शिकायतें राशन कार्ड और पेंशन संबंधी आईं, जिनका निस्तारण करने का सचिव को निर्देशित किया। बीडीओ ने पहुंचने पर देखा, चौपाल में ग्रामीणों की संख्या कम है,सचिव द्वारा ग्रामीणों को जानकारी नहीं दी गई थी, तब बीडीओ ने ग्रामीणों को सूचना भिजवाकर बुलाया,दूसरे सचिव गौरव कुमार द्वारा प्रगति पुस्तिका तैयार नहीं की गई थी। इस पर बीडीओ ने सचिव का तीन दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...