बेगुसराय, मई 7 -- खोदावन्दपुर,निज प्रतिनिधि। खोदावन्दपुर के बीईओ के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली पड़े पद का अतिरिक्त प्रभार बीडीओ नवनीत नमन को मिला है। डीएम के पत्र के आलोक में बीडीओ ने बुधवार को विधिवत बीईओ का प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त बीईओ दानी राय ने माला पहनाकर बीडीओ को सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि सभी विद्यालयों के शैक्षणिक माहौल में बेहतरी लाना मेरी प्राथमिकता होगी। मौके पर बीआरसी के सभी कर्मी व दर्जनभर एचएम मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...