गिरडीह, जुलाई 13 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ कार्यालय में शनिवार को गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने शिक्षा विभाग के बीपीओ श्रद्धा कुमारी सहित अन्य सीआरपी और बीआरपी के साथ बैठक की। बैठक में विद्यालय में छात्रों के सुविधा के लिए लगाए गए समानों की समीक्षा की। बता दें कि जिला योजना अद्यतन मद से शिक्षा विभाग को स्कूलों में वाटर कुलर, ग्रीन बोर्ड और मिनी लैब लगाने को दिया गया है। बैठक में बीडीओ ने विद्यालय में उक्त समान पहुंचा है या नहीं, समान इंस्टाल हुआ या नहीं, समान क्रियाशील है कि नहीं आदि विषयों पर जानकारी ली। बीडीओ ने उक्त विद्यालयों में लगे समानों का भौतिक सत्यापन करके जीओ टैग के साथ रिपोर्ट जमा करने का निर्देश शिक्षा विभाग के सीआरपी और बीआरपी को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...