कटिहार, नवम्बर 20 -- समेली ,एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के सभी हाई स्कूल एवं प्लस-टू विद्यालयों में 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा सोमवार से आरंभ हो गई। परीक्षा दो पालियों-पहली पाली 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली 2:00 से 5:15-के बीच शांतिपूर्वक संचालित की जा रही है। छात्रों ने अपने-अपने विषयानुसार परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला खैरा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय चकला मौलानगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर परीक्षा अनुशासन, प्रश्नपत्र वितरण, पर्यवेक्षकों की उपस्थिति और विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने विद्यालय प्रशासन को कदाचार रहित परीक्षा सुनिश्चित करने ...