प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 29 -- कुंडा। एमएमपीजी कॉलेज कालाकांकर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों को रानी नीलिमा सिंह सभागार में टैबलेट दिया गया। मुख्य अतिथि सत्यदेव यादव बीडीओ कालाकांकर ने विचार रखे। प्राचार्य प्रो. डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने टैबलेट के वितरण का उद्देश्य और उसकी उपयोगिता के बारे में बताया। अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वाणिज्य संकाय के आचार्य प्रो. राम करन, योजना के नोडल अधिकारी डॉ.डालचन्द आनंद, प्रो. भूपेश प्रताप सिंह, रुपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...