लातेहार, जुलाई 8 -- चंदवा प्रतिनिधि। प्रखंड में कई ऐसे गांव हैं,जो आज भी मूलभूत सुविधाओं ने वंचित है। ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के लिए आज भी तरस रहे है। बात करे प्रखंड अंतर्गत बोदा पंचायत के तेतरियाटांड़ टोले की । जहां सड़क एवं सीताही नदी पर पुल नहीं होने के कारण बरसात में टोले का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। लगातार हो रही भारी बारिश एवं नदी में पानी भर जाने के कारण ग्रामीणों को आपात स्थिति में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए स्कूल आने जाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ रही है। विगत 5 वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा सिताही नदी पर पुल एवं गांव तक पहुंच पथ निर्माण की मांग प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों से की जा रही है, लेकिन कोई पहल नहीं होता देख पंचायत समिति सदस्य सुशीला टोप्पो एवं ग्रामीणों ने खुद ...