सीतामढ़ी, दिसम्बर 24 -- डुमरी कटसरी। श्यामपुर पंचायत के वार्ड दस एवं ग्यारह, भटहां में पीएम आवास योजना से निर्माणाधीन घरों का जायजा बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने मंगलवार को लिया। उन्होंने संबंध लाभुको को समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर अगली किस्त प्राप्त करने को कहा।बीडीओ ने भटहां गांव के समीप से गुजर रहे एन एच 227 के क्षतिग्रस्त भाग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आसपास रहने वाले परिवारो से रोड पर पानी नहीं बहाने की अपील की।ऐसा नहीं करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी। एनएच के सहायक एवं कनीय अभियंता भी निरीक्षण में शामिल थे।साथ ही बीडीओ ने नयागांव पश्चिमी पंचायत में आयोजित विशेष शिविर का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...