पलामू, नवम्बर 24 -- पाटन। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को पाटन प्रखंड के हिसरा बरवाडीह, मेराल एवं नौडीहा में शिविर लगाया गया। बीडीओ अमित झा ने शिविर में कहा की सेवा की अधिकार सप्ताह सरकार की महत्वाकाक्षी योजना है। लोगों को इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। सभी आवेदनों को ऑन लाइन इंट्री कर निष्पादन किया जाएगा। शिविर धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया गया। शिविर में पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि सक्रिय रहे। नौडीहा में 502 में 140 आवेदन ऑनलाइन किया गया। हिसरा बरवाडीह में 383 तथा मेराल में 505 आवेदन प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...