गिरडीह, जुलाई 13 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को बीडीओ देंवन्द्र कुमार दास ने रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने रेडिएंट हिट बेबी वार्मर के भौतिक स्थिति की जांच की । जांच के क्रम दोनो चालू पाया गया। इसके बाद कुपोषण केंद्र का निरीक्षण किया। जहां दस कुपोषित बच्चे इलाजरत मिले। बीडीओ ने कर्मियों से बच्चों की देखभाल तथा अस्पताल के द्वारा दिया जा रहे पोषित आहार की जानकारी ली। किचन का भी जायजा लिया। एडमिट बच्चे व उसके परिजन को दिए जानेवाले भोजन की जानकारी ली। कई अहम निर्देश भी दिए। बीडीओ ने कहा कि जन्मजात बच्चे जो कमजोर होते है, उन्हें वार्मिंग के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। पहले यह सुविधा यहां नही थी। सरकार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लिए चार वार्मर मशीन फिलहाल दी गई है। मौके पर अस्पताल प्रभारी ...