चक्रधरपुर, अगस्त 10 -- आनंदपुर, संवाददाता। आनंदपुर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में प्रखंड कर्मियों के संग एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व अबुआ आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना एवं पीएम जनमन योजना तहत संपादित कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही अबुआ आवास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वित्तीय वर्ष 2016-22 एवं 2024-25, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना 2016-25 एवं पीएम जनमन योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से संबंधित प्रगति पर चर्चा की गई इसके अलावा अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत लक्ष्य के विरुद्ध लंबित सभी आवास को स्वीकृति देने एवं लाभु...