भभुआ, दिसम्बर 29 -- (पेज तीन) रामपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का बीडीओ दृष्टि पाठक द्वारा सोमवार को स्थल पर जाकर सत्यापन किया। बीडीओ ने बताया कि विभागीय कर्मियों द्वारा जांच करने के बाद उन्हें रिपोर्ट सौंपी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर वह सोमवार को कुड़ारी और बड़कागांव पंचायत के लाभुकों का सत्या किए हैं। योजना का उद्देश्य जरूरतमंदों और योग्य लोगों को आवास उपलब्ध कराना है। कैमूर के एनसीडीओ बने सहरसा के सीएस भभुआ। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैमूर स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. राज नारायण प्रसाद को सहरसा का सिविल सर्जन बनाया गया है। हालांकि डॉ. राज नारायण प्रसाद रोहतास जिले के दावथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। कैमूर में एनसीडीओ के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार...