समस्तीपुर, मार्च 9 -- उजियारपुर। प्रखंड के स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास आदि विभागों में कार्यरत महिला कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा लिए बीडीओ डा.अमित कुमार ने एक दर्जन महिला कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। जिन महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उनमें डढ़िया मुरियारो की विकास मित्र मंजू कुमारी, पतैली पश्चिमी की निक्की कुमारी, सहायक प्रशासी पदाधिकारी आशा कुमारी, उमवि माधोडीह की शिक्षिका रूपा कुमारी पांडेय, प्रावि मुसहरी टोल चैता उत्तरी की शिक्षिका अंजली कुमारी, उमवि चांदचौर मिश्र टोल की शिक्षिका ममता कुमारी, चांदचौर मध्य पंचायत की कार्यपालक सहायक आकांक्षा कुमारी आदि हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...