रामगढ़, मई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने बुधवार को बंदा पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा योजना के साथ अबुआ आवास व पीएम आवास योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान कूप निर्माण, बागवानी व अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया गया। बीडीओ ने पीएम आवास व अबुआ आवास योजना के कई लाभुकों से मुलाकात कर आवास का निर्माण जल्द पूरा करने की हिदायत देते हुए कहा कि आवास का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं करने पर राशि की रिकवरी की जाएगी। इसके बाद बंदा पंचायत सचिवालय में संधारित विभिन्न पंजियों व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को पंचायत सचिवालय की कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके प...