गिरडीह, फरवरी 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप एवं मनरेगा बीपीओ राघीव हसन के नेतृत्व में रविवार को चिकनाडीह पंचायत का दौरा किया गया। जिसमें मनरेगा से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर योजना स्थल के पास शिलापट्ट लगाने का निर्देश कर्मियों को दिया गया। अधिकारियों द्वारा योजना निरीक्षण करने के क्रम में योजना स्थल के पास शिलापट नहीं रहने एवं आम बागवानी में जलकुंड नहीं रहने पर पर ग्राम रोजगार सेवक एवं सम्बंधित योजना के मेठ को फटकार लगाई। अधिकारियों ने पंचायत के यदुरायडीह, महारायडीह तथा चिकनाडीह गांव का दौरा किया। दौरे के क्रम मनरेगा से संचालित सिचाई कूप, डोभा, आम बागवानी व अन्य योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। जिसमें सभी योजना स्थल के पास शिलापट्ट लगाने, आम बागवानी में जलकुंड की व्यवस्था करने तथा वित्तीय वर्ष 2020...