पाकुड़, जून 14 -- पाकुड़िया। एसं प्रखंड सभागार में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में मनरेगा, अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग योजना आदि की पंचायतवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित पंचायत सचिवों को अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं को समयसीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। वहीं पंचायत का सौंदर्यीकरण कार्य, पंचायत ज्ञान केंद्र का नियमित संचालन करने का निर्देश दिया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायत भवन परिसर में लगे पौधों की बेहतर ढंग से देखभाल करने, बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सभी स्वीकृत योजनाओ में पिट खुदाई कार्य जल्द पूरा करने, अबुआ आवास में मनरेगा से मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...