मुंगेर, जनवरी 3 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्रायसेम भवन में शुक्रवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य में तेजी लाना था। इसमें 164 तारापुर और 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ ने भाग लिया। अंचल अधिकारी जयप्रकाश भी इस अवसर पर मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि वर्तमान में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता सूची में दर्ज नाम, उम्र और फोटो से संबंधित अशुद्धियों को ठीक किया जा रहा है। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क कर आवश्यक रूप से फॉर्म-8 भरवाएं, ताकि मतदाता सूची में मौजूद त्रुटि...