चक्रधरपुर, अप्रैल 23 -- मनोहरपुर।मनोहरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज की पहल से रायडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को कोलपोटका पंचायत का दौरा किया। ग्रामीणों ने कोलपोटका पंचायत में बिरसा हरित आम बागवानी का पेच का दौरा किया। मालूम हो की विगत सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शक्ति कुंज ने रायडीह पंचायत में ग्रामीणों के साथ बिरसा आम बागवानी को लेकर बैठक किये थे। लाभुकों भी इच्छा जाहिर किया था की आम बागवानी पेच का दौरा किया जाए।वही इस दौरान रायडीह पंचायत के मुखिया अतेन सुरीन,कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की,एई मनय मुदुईया,जेई सुनिल किसान आदि प्रखंडकर्मी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...