दरभंगा, मई 10 -- मनीगाछी। बाजितपुर पंचायत के पंडौल गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बीडीओ की ओर से शनिवार को की गई भौतिक जांच में व्यापक रूप से अनियमितता सामने आई है। स्थानीय अभिभावकों की शिकायत पर शनिवार की सुबह करीब 10.30 बजे बीडीओ के पहुंचने के वक्त विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चे मैदान में एवं बगल की सड़क पर खेल रहे थे। जांच की जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में दो दीर्घकालिक अवकाश में थे। शेष उपस्थित सभी शिक्षक आपस में बातें करने में मशगूल थे। विद्यालय की बदतर शैक्षणिक स्थिति के संबंध में उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में वर्ग कक्ष रहने के बावजूद महज चार कमरों में ही शैक्षणिक कार्य चलाया जा रहा था। शेष कमरों में सफाई नहीं थी। वर्ग संचालन के लिए रूटीन चार्ट नहीं थी और प्रधानाध्यापक एमडीएम ...