गिरडीह, सितम्बर 29 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने रविवार को प्रखंड के नगवां और माल्डा सहित कई पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा समिति अध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने सभी समिति अध्यक्ष को मेला के दौरान वालेंटियर तैनात करने के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की। कहा कि पूजा को लेकर प्रशासन की कड़ी निगरानी है। त्योहार में अफवाह फैलाने और हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर रविन्द्र बरनवाल, दीपक कुमार, दिनेश पांडेय समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...