बोकारो, जून 3 -- बीडीओ महादेव कुमार महतो ने सोमवार को गोमिया प्रखंड के स्वांग वन बी स्थित जयनारायण गोप की जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजी और भंडारण पंजी सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। बीडीओ ने बताया कि लाभुकों को जून, जुलाई एवं अगस्त महीने तक का राशन तय समय सीमा के भीतर वितरित किया जाना है। स्पष्ट किया कि जून और जुलाई माह का राशन 15 जून तक वितरण किया जाना है, जबकि 16 जून के बाद अगस्त माह के राशन का वितरण शुरू होगा। राशन वितरण की पारदर्शिता और नियमितता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दुकान पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो वितरण की निगरानी करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य आकाशलाल सिंह, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह व अजय रंजन यादव समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण...