गिरडीह, मई 7 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को गांडेय बीडीओ निशांत अंजुम ने आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की। बैठक में प्रखंड स्तर पर 187 आंगनबाड़ी केन्द्र में पेयजल, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था करने की बात कही। बैठक में बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षिका को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही। साथ ही पिछले दिनों चाइल्ड स्पांसरशिप को लेकर आयोजित शिविर में आए आवेदन में कमी को पूरा करने, साथ ही स्पांसरशिप के लिए आए आवेदन को समयानुसार पूरा कर जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि सभी लोग ससमय आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करें ताकि आवेदन को जिला भेजकर लाभुकों को लाभ दिलाया जा सके। बैठक में प्रखंड की सभी पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...