अररिया, मई 24 -- भरगामा, ए.सं.। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन ने प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण, रघुनाथपुर उत्तर, सिरसिया कलां पंचायत भवन का निरीक्षण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक सहायक व अन्य कर्मी उपस्थित रहे। बीडीओ ने मुखिया से पंचायत भवन में उपलब्ध सुविधाओं और ग्रामीणों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में मौलिक सुविधा नहीं रहने के बावजूद निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन योजनाओं से संबंधित कार्य सुचारू रूप से किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत भवन में कर्मियों...