गिरडीह, मार्च 22 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के उप मुखिया महबूब आलम की पत्नी सह पोषण सखी बेगम खालिदा के द्वारा पोषण सखी योजना का लाभ लेने को लेकर गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने बड़कीटांडं पंचायत के पंचायत सचिव जय नारायण चौधरी को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ ने पंचायत सचिव को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है। बीडीओ ने अपने कार्यालय के पत्रांक 280 के माध्यम से बड़कीटांड़ पंचायत के पंचायत सचिव जयनारायण चौधरी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीडीओ ने पत्र के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अयोग्य लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन हेतु सूची एवं जिला से प्राप्त गाइड लाइन उपलब्ध कराई गई थी ताकि अयोग्य लाभुक को पोर्टल से विलोपित किया जा सके, लेकिन भौतिक सत्यापन में बड़कीटांड़ पंचायत के उप मुखिया की पत्नी ...