गोंडा, मई 23 -- बभनजोत,संवाददाता। स्थानीय विकास खंड के गौराचौकी बाजार में मुख्य चौराहे पर लोगों द्वारा नाली पर अतिक्रमण कर लेने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा था, जिससे बाजार आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था । लोगों ने अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी अपने टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी से चौराहे का अतिक्रमण हटवा कर नाली की सफाई कराई। इस दौरान सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण को भी हटवाया गया तथा सड़क के किनारे लगे ठेले और दुकानों के आगे लगे टीन शेड को भी हटवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान ग्राम सेक्रेटरी बृजकेश मिश्रा, एडीओ पंचायत हुकुम सिंह, प्रधानपति बनारसी लाल गुप्ता,प्रधान राहुल शुक्ल,प्रधान प्रतिनिध सियाराम जयसवाल,अब्दुल अजीज सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी...