सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- सुप्पी। डीएम के निर्देश के आलोक में बीडीओ द्वारा हरपुर पीपरा पंचायत में नल-जल योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। बीडीओ रीतेश कुमार ने बताया कि हरपुर पीपरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच में नल-जल योजना ठप्प पाया गया। जबकि पंचायत सरकार भवन में पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक की उपस्थिति एवं पंजीयों के रखरखाव का जांच किया गया। वहीं हरपुर पीपरा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 54 पर नामांकित छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पाया गया। बीडीओ ने बताया कि जिसका जांच प्रतिवेदन डीएम को भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...