लातेहार, दिसम्बर 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीब असहायों को बचाने के लिए कम्बल उठाव करने का निर्देश मुखिया को दिया है। उन्होने शीघ्र कम्बल उठाव करने और जरूरतमंदों के बीच वितरण करने के लिए उन्हें कहा है। प्रखण्ड कार्यालय के नाजिर जावेद अख्तर ने यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कुचिला और केड पंचायत के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल का उठाव किया गया है। अन्य पंचायतों की मुखिया द्वारा कम्बल का उठाव नही किये गए हैं। उन्हें शीघ्र कम्बल उठाव कर वितरण करने के लिए कहा गया है। बता दे कि हाड़ कंपाने वाली ठंड से गरीब असहाय वृध्द कांप रहे हैं, लेकिन प्रखण्ड कार्यालय से कम्बल का उठाव कर उन्हें वितरण करने में जल्दबाजी नही दिखाई जा रही है। 15 दिसम्बर को ही सरकार की ओर से प्रखण्ड कार्यालय में कम्बल...