औरंगाबाद, जून 26 -- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में गुरुवार को हसपुरा प्रखंड के बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने सरकारी स्कूल में स्थित बूथ मिडिल स्कूल अल्पा, हाई स्कूल हसपुरा, मिडिल स्कूल गहना, राजकीय मध्य विधालय दिलावरपुर समेत ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की बाबत जानकारी ली। साथ ही साथ संबंधित बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर चापाकल, बिजली, रैंप की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में आने वाले पुलिस-प्रशासन और मतदानकर्मियों के ठहराव को लेकर भी स्थल चयन का भी जायजा बीडीओ ने लिया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र का एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मत...