गिरडीह, जून 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देशन में धनवार प्रखंड के दक्षिणी डोरंडा पंचायत में मंगलवार को बीडीओ देवेन्द्र दास की अगुवाई में पीएचइडी विभाग से लगा जलमीनार की जांच की गई। इस दौरान पंचायत पांडेयडीह टोला में लगा बड़ा जलमीनार की जांच की गई। जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार लगे लगभग चार-पांच वर्ष होने को है लेकिन हमलोगों को एक-दो दिन ही पानी मिला है। कुछ लोगों ने बताया कि जिसके घर के पास जलमीनार लगा हुआ है वेलोग पाइप काट कर निजी उपयोग में पानी का इस्तेमाल करते हैं। जलमीनार में नीचे पानी वाला पाइप नहीं पाया गया। इसके बाद टीम दासेडीह गांव पहुंची जहां चार जलमीनार की जांच की गई। जांच के क्रम में बजरंगबली मंदिर के पास लगा जलमीनार बंद पाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार में लगा सोलर प्लेट तेज हवा में उड़...