चतरा, अगस्त 26 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। मीडिया में प्रमुखता से बेसहारा विधवा सुमिता की खबर सोमवार को छपने के बाद अब मंधनियां पंचायत की मुखिया दहनी देवी ने भी सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। मुखिया पति भोला राम ने चावल, आटा, आलू, हल्दी, तेल समेत अन्य खाने-पीने की सामग्री खरीद कर सुमिता के घर पहुंचकर उसे मुहैया कराया, साथ ही कहा कि बीडीओ विपिन कुमार भारती जी के द्वारा उठाए गए कदम को पूरा करने का जिम्मा मैं ले रहा हू। सुमिता एवं उसके दोनों बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनवाकर शीघ्र ही सुमिता को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही सुमिता के दोनों बच्चों का नामांकन भी स्कूल में करवाया जाएगा। ज्ञात हो कि सुमिता एवं उसके दोनों बच्चों में से आज तक ना ही किसी का आधार कार्ड है ना ही राशन कार्ड और ना ही किसी प्रकार का सरकारी लाभ ...