बरेली, फरवरी 14 -- विकास खंड के धंतिया एवं कपूरपुर में चौपाल लगाकर ब्लाक अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। धंतिया में बीडीओ कुलदीप कुमार ने ग्रामीणों की शिकायत सुनीं। चौपाल में पांच शिकायतें ग्रामीणों ने कीं। कपूरपुर में सचिव विशाल कुमार ने चौपाल में शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने पांच शिकायतें चौपाल में कीं। आवास की दो शिकायतों को सचिव ने मौके पर निस्तारित कर दीं। बीडीओ ने बताया धंतिया में पांचों शिकायतें आवास की प्राप्त हुईं। सभी का निस्तारण कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...