मुरादाबाद, जून 11 -- खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सहायक खंड विकास अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण न करने पर जिले में निम्न स्थान मिलने पर उनको कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा है साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों को भी जरूरी निर्देश दिए हैं। बुधवार की अपराह्न ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी नरेश पाल सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सहायक खंड विकास अधिकारी दूजेंद्र सिंह द्वारा पर्यवेक्षण न करने पर जिले में ब्लॉक को निम्न स्थान मिलने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है, इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को सभी ग्राम पंचायत में खराब पड़े हैंडपंप ठीक करने और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में उचित साफ सफाई कर...