सीतापुर, जनवरी 22 -- केसरीगंज, संवाददाता। विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत पतवारा में अस्थाई गौशाला का खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। गुरुवार को बीडीओ शैलेंद्र कुमार के निरीक्षण के दौरान गौशाला में 317 गौवंश संरक्षित पाए गए। जिनका स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी नहीं थी उन्हें अतिरिक्त पोषण एवं देखभाल के लिए सचिव व पेरावेट को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौराप गौशाला में भूसा कम मात्रा में पाया गया और हरा चारा भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि, निरीक्षण के दौरान दो गोवंश बीमार पाए गए जिनका इलाज किया जा रहा था। गौशाला में वाटर टैंक के जल निकासी के स्थान पर जल भराव था जिसके लिए संबंधित सचिव को निर्देशित किया गया है। गौशाला में सिंक वार्ड नहीं था। सचिव और ग्राम प्रधान को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्...