गढ़वा, नवम्बर 12 -- केतार। बीडीओ सह प्रभारी एमओ प्रशांत कुमार ने बुधवार दोपहर प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक सिद्धेश्वर नाथ सिंह को गोदाम की साफ सफाई कराने व पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोदाम प्रबंधक को सभी डीलरों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि समय पर लाभुकों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया जा सके। मौके पर गोदाम प्रबंधक सिद्धेश्वर नाथ सिंह, ऑपरेटर दुर्गेश ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...