अररिया, जनवरी 29 -- भरगामा। निज संवाददाता भीषण ठंड और पछुआ हवा को देखते भरगामा प्रखंड प्रशासन की ओर से विषहरिया पंचायत के वार्ड दो में गरीब,असहाय व दिव्यांग महादलित लोगों के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इसको लेकर विषहरिया पंचायत के महादलित टोला में काफी संख्या में गरीब गुरवे जुटे थे, जहां प्रखंड जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव, पेंशन सहायक प्रीति कुमारी, सौरभ कुमार आदि की मौजूदगी में बीडीओ द्वारा कंबल वितरण किया गया। वहीं कंबल लेने आए गरीब महिलाओं ने बताया कि ठंड और शीतलहर को देखते हुए बीडीओ द्वारा उन सभी को बुलाकर कंबल दिया गया जिससे हम सबों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इस बाबत बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि जिला से गरीब परिवारों के लिए कंबल मुहैया कराया गया है। जिसे प्रत्येक पंचायत में जरूर...