गुमला, जुलाई 13 -- चैनपुर, प्रतिनिधि। बीडीओ यादव बैठा की अध्यक्षता में शनिवार को प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों की बैठक आयोजित हुई। बीडीओ ने ई-केवाईसी के प्रगति-उपलब्धि की समीक्षा की, और सभी दुकानदारों को पूरी पारदर्शिता व तयशुदा प्रावधान के तहत खाद्यान्न वितरण का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों से बारी-बारी से राशन कार्ड में लाभुकों के ई-केवाईसी, पीएचएच और एएवाई राशन कार्ड के वितरण प्रतिशत, ग्रीन राशन कार्ड के वितरण प्रतिशत, चीनी,नमक, सोना सोबरन धोती, साड़ी,लुंगी वितरण की अद्यतन स्थिति की गहनता पूर्वक समीक्षा की। जिन जन वितरण दुकानदारों का वितरण प्रतिशत कम प्रदर्शित हुआ,उन्हें सख्त निर्देश देते हुए वितरण प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी जन वितरण दुकानदारों को ससमय खाद्यान का उठाव और वितरण के साथ ई-केवाईसी ...