दुमका, जून 10 -- रानेश्वर। सीएसपी संचालक द्वारा लोगों से ठगी की मामला थमने की नाम नहीं ले रहा है। सीएसपी संचालक ग्राहकों से अंगूठा लेकर पैसे की हेराफेरी करता है। ताजा मामला मोहलबोना गांव के सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह के सीएसपी से प्रकाश में आया है। प्रखंड के सालतोला पंचायत के नया पाड़ा निवासी बहादुर मरांडी एवं मालती मोहली के द्वारा बीडीओ को शिकायत किया गया है कि दोनों अबुआ आवास योजना के राशि निकासी को लेकर सीएसपी संचालक विश्वनाथ सिंह के सीएसपी गया था। वहां संचालक द्वारा दोनों लाभुक का फिंगर प्रिंट लिया गया। साथ ही राशि निकासी पर्ची निकली गई। और एक दिन बाद राशि भुगतान की बात कही गई। दूसरे दिन जब लाभुक सीएसपी पहुंचा तो वहां संचालक नहीं था। चक्कर काटकर लाभुक थक हार कर बीडीओ के समक्ष शिकायत किया। बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा मोहलबोन गां...