समस्तीपुर, जून 10 -- सिंघिया। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने सभी पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक के साथ बैठक की। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी 14 पंचायतों में नल जल योजना के विद्युत विपत्र भुगतान व अनुरक्षकों के मानदेय भुगतान की अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के बैंक खाते में अनुरक्षकों से संबंधित भुगतान का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बीडीओ ने पंचायत सचिवों और कार्यपालक सहायकों से सभी पंचायतों में वार्ड वार विद्युत विपत्र भुगतान की जानकारी ली। इस दौरान पंचायत सचिवों ने बीडीओ को बताया कि अधिकांश वार्डों का कंज्यूमर आईडी स्पष्ट नहीं होने के कारण बिजली बिल भुगतान में सम...