गिरडीह, मई 28 -- गावां। गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने मंगलवार को मुखिया, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव के साथ योजनाओं में गति लाने के उद्देश्य से समीक्षा बैठक की। बैठक में आवास, मनरेगा, 15वीं वित्त योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया। वहीं निर्माणाधीन योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने पर बल दिया गया। बताया गया कि लक्ष्य के अनुसार योजनाओं की डिमांड, स्वीकृति आदि प्रदान की जा रही है। इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई होगी। मौके पर बीपीओ भिखदेव पासवान, मुखिया कन्हाई राम, अमित कुमार, मो मिराजुद्दीन, मो मकसूद, पप्पू राय, संजय कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...