सिमडेगा, नवम्बर 8 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को बीडीओ नूतन की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गई। मौके पर बीडीओ ने मनरेगा की योजनाओं में मानव सृजन बढ़ाने, सभी योजनाओं को जल्द पुरा करने, आम बागवानी का लक्ष्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बागवानी में आम, कटहल, अमरूद, लीची, आदि पौधा लगाने की बात कही। बैठक में सिंचाई कूप, आम बागवानी, योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं पीएम आवास और अबुवा आवास का मास्टर रोल समय पर निकालने की बात कही। पीएम आवास और अबूआ आवास की समीक्षा करते हुए आवास का जियो टैग करने का निर्देश दिया। 15 वें वित्त की समोक्षा करते हुए अधूरे योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वही बैठक में रश्मि श्रीव...