दुमका, जून 10 -- रानेश्वर । बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा बुधवार को आसनबनी बाजार स्थित गल्ला व्यवसायी प्रेम प्रसाद वर्णवाल की दुकान पहुंचे। राशन कार्ड को लेकर आवश्यक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान प्रेम ने बीडीओ को कहा कि हरा राशन कार्ड के माध्यम से वह नवंबर 23 से दो यूनिट अनाज का उठाव किया है। बीडीओ ने जांच में पाया है कि प्रेम बड़ा गल्ला व्यवसायी है और बड़ा मकान का मालिक है। इस पर आवश्यक जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...