पाकुड़, दिसम्बर 3 -- प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को विकास योजनाओं के प्रगति को लेकर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों में संचालित सभी विकास योजनाओं का बारी-बारी से समीक्षा की गई। जिसमें मनरेगा योजना, अबुआ आवास योजना, पीएम आवास योजना, 15वीं वित आयोग, निर्वाचन एवं पंचायत राज विभाग के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल, बीपीओ रिजवान फारुकी, सहायक अभियंता उत्तम आवास समन्वयक देवाशीष दास के अलावे सभी मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...