लातेहार, मार्च 1 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह की बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने उक्कामांड पंचायत में मनरेगा की दो सिंचाई कुआं निर्माण की जांच शुक्रवार को की। बीडीओ के साथ प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह भी मौजूद थे। बीपीओ ने बताया कि दो सिंचाई कुआं के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत मनरेगा लोकपाल को मिली थी। उस शिकायत के आलोक में उक्त दोनों कुंआ के निर्माण की जांच की गई। जांच रिपोर्ट मनरेगा लोकपाल को भेजी जाएगी। जांच के दौरान ससमय रोजगार सेवक उपस्थित नहीं हो पाए। उन्हें फटकार लगाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...